मुजफ्फरपुर। वो पुराना गाना है ना..जाना था जपान, पहुंच गयी चीन, समझ गयी ना… ऐसा ही कुछ बिहार में ट्रेन का हो गया । बिहार में एक ट्रेन ही रास्त भूल गयी। नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को जाना नरकटियागंज की ओर था, लेकिन वो हाजीपुर की ओर मुड़ गई। गलती का जबतक पता चला ट्रेन भटके रास्ते पर बढ़ चुकी थी। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को गाड़ी संख्या 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का रास्ता डायवर्ट किया गया था। उसे नरकटियागंज होकर जाना था, लेकिन स्टार्टर हाजीपुर रेलखंड के रामदयालु नगर का दिया गया। जिसके कारण वह हाजीपुर की ओर मुड़ गई। उसे आनन फानन में रोक दिया गया। ट्रेन संख्या 02563 (बीजेयू- एनडीएलएस) एक्सप्रेस को सोमवार को बनारस डिवीजन में भटनी यार्ड में टीटीआर कार्य के लिए मेगा ब्लॉक के कारण मुजफ्फरपुर- छपरा ग्रामीण के स्थान पर -नरकटियागंज – गोरखपुर कैंट के रास्ते डायवर्ट किया गया था।

मुजफ्फरपुर में इसे नरकटियागंज की ओर वाली लाइन पर लेना था। लेकिन ड्यूटी पर तैनात एसएम/मुजफ्फरपुर द्वारा गलती से इस का स्टार्टर रामदयालु नगर साइड वाली लाइन पर दे दिया गया। गलती का पता चलते ही तत्काल ट्रेन को रोक कर 11.05 बजे रेक बैक किया गया। इसमें दो रेल कर्मियों को निलंबित भी किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...