…और बारातियों का बिस्तर उड़ गया आसमान में, शादी के कार्यक्रम में आया बवंबर, बारातियों में मची अफरा तफरी
खरगोन।बेमौसम की बारिश, आंधी, तूफान और बवंडर इन दिनों खूब कोहराम मचा रही है। ऐसा ही एक कोहराम मध्यप्रदेश के खरगोन जिला में भी देखने को मिला। शादी के कार्यक्रम के बीच ऐसा बवंडर आया कि शादी का पंडाल तो आसमान में उड़ा ही, बारातियों के लिए लगाया गया बिस्तर भी आसमान में उड़ गया। उधर बारातियों की खातिरदारी में सजा बिस्तर आसमान में उड़ा, इधर पीछे-पीछे गांववाले उसे लूटने के लिए दौड़े।
करीब बीस मिनट तक शादी समारोह में कोहराम मचता रहा। जब बवंडर था, तब तक पंडाल पूरी तरह से तहस नहस और खाने पीने का पूरा समान तितर बितर हो चुका था। जिले के झिरन्या विकासखंड के पुतला गांव में शादी समारोह के दौरान बवंडर ने फिर मचाई तबाही। इस दौरान मांडवी गांव से बिशन नाम का दूल्हा बारात लेकर पुतला गांव पहुंचा था। पारंपरिक रीति-रिवाज से गीता नाम की युवती से विवाह लग्न होने के बाद बारातियों को भोजन के लिए बिठाया गया था।
इस दौरान पहले महिलाओं को भोजन कर गया फिर पुरुषों की बारी आई और भोजन परोसा ही था कि अचानक आसमान से तेज बवंडर आया और खेत में लगे टेंट में चल रही पंगत में अफरा-तफरी मच गई। बवंडर इतना तेज था कि टेंट सहित कनात, चटाई, बिस्तर और अन्य सामग्री भी कई फीट तक उड़ा कर ले गया। घरवाले और बराती भी कड़ी धूप में इधर-उधर भागते दिखाई दिए सभी बारातियों को बिना भोजन किए दुल्हन को लेकर वापस लौटना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि आदिवासी गांवो और फलियों में सामुदायिक भवन नही होने से कई आदिवासी परिवारों को खेत में ही टेंट लगाकर विवाह और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी के चलते खेत में लगा टेंट बवंडर में उड़ गया। वही कुछ दिनों पहले भी कुसुमिबिया गांव में आए बवंडर से शादी का टेंट उड़ गया था। बवंडर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।