भोपाल। 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे आ गये हैं। इस दौरान आये कुछ दिलचस्प चुनाव परिणाम की खूब चर्चा है। ऐसा ही एक प्रकरण मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है, जहां समधी ने अपनी ही समधन को चुनाव में हरा दिया। सिंधिया समर्थक बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी की यह दूसरी हार है। कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे ने यह कांटे का मुकाबला 2267 वोटों से जीत लिया।

दरअसल, मध्य प्रदेश की मुखर महिला नेत्री और अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहने वालीं इमरती देवी के भाई की बेटी की शादी सुरेश राजे के बड़े भाई के बेटे से हुई है. इस नाते रिश्ते में दोनों समधी-समधन लगते हैं। मतगणना के दौरान इमरती देवी और सुरेश राजे 16वें राउंड तक आगे पीछे होते रहे, लेकिन फिर 17वें राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी ने पकड़ मजबूत बनी रही और फाइनल 19वें राउंड में मुकाबला जीत लिया।

कांग्रेस के सुरेश राजे को 84717 वोट मिले जबकि बीजेपी की इमरती देवी 82450 मत हासिल कर सकीं. यानी कांग्रेस ने 2267 वोटों से विधानसभा सीट जीत ली. बता दें कि इमरती देवी ने कांग्रेस पार्टी से अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया था. सबसे पहला चुनाव इमरती ने हाथ के पंजे के निशान पर साल 2008 में जीता. इसके बाद 2013 और 2018 में भी तगड़ी जीत हासिल की।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...