…और वो जिंदा हो गया : खुद चुकी थी कब्र…सज चुकी थी अर्थी, लेकिन तभी मुर्दा हो गया जिंदा..जानिये फिर क्या हुआ..

धनबाद। ऐसा हमेशा या तो डरावनी फिल्मों में होता है या फिर भूत-प्रेत के किस्सों में….लेकिन धनबाद में ये सच में हो गया। दरअसल धनबाद में एक मुर्दा जिंदा हो गया। कब्र खुद चुकी थी…अर्थी सज चुकी थी..लेकिन तभी मुर्दे में जान आ गयी। उसकी सांसें चलने लगी…वो पानी पीने लगा। आनन-फानन में डाक्टर को बुलाया गया, तो डाक्टरों ने भी जांच के बाद उसमें जान होने की बात कही।
घटना सुदामडीह के मोहलबनी की बतायी जा रही है। सुखलाल मुंडा की मौत हो गयी थी। श्मशान घाट में कब्र खुद चुका था और अर्थी पर लिटाने से पहले शव को नहाया जा रहा था, इसी दौरान शव में हलचल दिखने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में डाक्टरों को बुलाया, तो डाक्टरों ने भी उसे जीवित बताया। डाक्टरों ने उसे फौरन अस्पताल ले जाने को कहा…।
पहले सुखलाल मुंडा को चासनाला स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां किसी डाक्टर को कुछ समझ नहीं आया। बाद में परिजन उसे प्राइवेट हास्पीटल ले जाने की कोशिश की। बाद में एसएनएमसीएच लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।