…और राष्ट्रपति भवन में घुस गया तेंदुआ ! मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान कैमरे में कैद हुआ रहस्यमयी जानवार, दिल्ली पुलिस ने बतायी जानवर की सच्चाई

नयी दिल्ली। …तो क्या प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण के दौरान तेंदुआ राष्ट्रपति भवन में घुस आया था। सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल तक इसे लेकर खूब चर्चाएं चल रही है। हालांकि इन चर्चाओं पर दिल्ली पुलिस ने अब विराम लगा दिया है। दरअसल 9 जून को जब मोदी सरकार के सभी मंत्री शपथ ले रहे थे। इस दौरान शपथ वाले मंच के पीछे एक जानवर टहलता दिखाई दे रहा था। इस रहस्यमयी जानवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर देशभर के मीडिया संस्थानों ने तमाम तरह की खबरें बनाईं।

दावा किया गया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच के पीछे रहस्यमयी जानवर दिखा है। हालांकि अब दिल्ली पुलिस ने इसपर अधिकारिक बयान देते हुए इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "दिखाए जा रहे तथ्य गलत हैं। कैमरे में जो जानवर कैद हुआ है, वह एक पालतू बिल्ली है।

कृप्या इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।" दिल्ली पुलिस ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, "कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिाय हैंडल कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान ली गई एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह एक जंगली जानवर है। यह तथ्य बिल्कुल गलत है।"

दरअसल दुर्गादास जब मंत्री पद की शपथ ले रहे थे। इस दौरान कैमरे में दिखा कि राष्ट्रपति भवन में पीछे कोई जानवर चल रहा है। लोग इस बात को जानने को आतुर थे कि आखिर ये जानवर कौन सा था और इतनी सुरक्षा के बीच तेंदुआ राष्ट्रपति भवन कैसे पहुंच सकता है? इसी को लेकर देशभर के मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें फैलाई गईं। हालांकि अब दिल्ली पुलिस ने अधिकारिक पुष्टि कर दी है कि वह जानवर कोई रहस्यमयी जानवर नहीं बल्कि राष्ट्रपति भवन की पालतू बिल्ली थी। जिसके बाद कयास खत्म हो गये हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story