मुंबई: बच्चन परिवार के स्‍टार किड्स को ऑन-स्‍क्रीन कौन नहीं देखना चाहेगा। खास तौर से अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की नातिन और श्‍वेता बच्‍चन (Shweta Bachchan) की बेटी नव्‍या नंदा नवेली (Navya Naveli Nanda) को, जो बेहद खूबसूरत होने के साथ ही काफी टैलेंटेड भी हैं।तो चलिए देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्‍योंकि नव्‍या ऑन-स्‍क्रीन डेब्‍यू कर चुकी हैं. हालांकि किसी फिल्‍म के लिए नहीं बल्कि एक एड के लिए।

दरअसल नव्‍या ने एक मेकअप ब्रांड के एड के लिए काम किया है। इसका उन्‍होंने टीजर शेयर किया है, जिसमें वह फॉर्मल्‍स में एक चेयर पर बैठे लैपटॉप ओपन करती नजर आती हैं।वह टीजर में ‘सेल्‍फ वर्थ’ के बारे में बातें करती दिखती हैं। जल्‍द ही यह ऑन-एयर होने वाला है।

नव्‍या ने अपने एड के टीजर को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही सवालिया अंदाज में लिखा है, ‘’सेल्‍फ-वर्थ का क्‍या मतलब है? और अधिक जानने के लिए साथ बने रहिए।” 

अपने इस टीजर से नव्‍या ने अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस सभी को इंप्रेस कर दिया है। फिर चाहे बात एक्टिंग की हो या फिर लुक की, सभी में नव्‍या कमाल की लग रही हैं।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...