अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला…कहा मैने डंडे खाए…7 दिनों तक जेल की रोटी खाई…और….

मिजोरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर है। शनिवार(15 मार्च) को असम के डेरगांव में लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला।उन्होंने कहा कि मुझे भी असम में कांग्रेस सरकार ने पीटा है। उस समय हितेश्वर सैकिया असम के मुख्यमंत्री थे और हम पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगाते थे।

यहां मैने डंडे भी खाए हैं: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा ने कहा कि मैं विधार्थी काल से असम में आया हूं। यहां मैने डंडे भी खाए है कांग्रेस सरकार के। उस समय सैकिया जी असम के मुख्यमंत्री थे। हम नारा लगाते थे “असाम की गलियां सुनी हैं,इंदरा गांधी खूनी है ” 7 दिन मैने असम के जेल की रोटी भी खाई है। देशभर के लोग असम को बचाने के लिए यहां आते थे। उस समय असम ने लंबा आंदोलन का दौर देखा है।

उन्होंने कहा कि असम की पुलिस अन्य राज्यों में ट्रेनिंग के लिए जाती थी। आज 8 साल में ऐसा परिवर्तन हुआ कि लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी में दो हजार पुलिसकर्मी गोवा और मणिपुर के ट्रेनिंग लिए हैं। अब हमारा असम शांत हो गया है। राज्य अब आगे बढ़ने के लिए तैयार है। गृहमंत्री ने कहा कि असम की लचित बरफुकन पुलिस अकादमी अगले पांच वर्षों में देश में शीर्ष पुलिस अकादमी बन जाएगी। इस मौके पर गृह मंत्री के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे।

लाचित बरफुकन की जीवनी 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही है

गृहमंत्री अमित शाह ने अकादमी का नाम लाचित बरफुकन के नाम पर रखने के लिए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा बहादुर योद्धा लाचित बरफुकन ने असम को मुगलों के खिलाफ विजयी होने में मदद की। आज लाचित बरफुकन की जीवनी 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही है। इससे छात्राओं को प्रेरणा मिल रही है। इस मौके पर उन्होंने कहा असम की CONVICTION RATE तीन वर्षों में पांच प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई है और जल्द ही यह राष्ट्रीय औसत को पार कर जाएगी। पीएम मोदी की सरकार असम में 3 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम करने वाली है।

हितेश्वर सैकिया कौन थे?

हितेश्वर सैकिया असम राज्य के 10 वें मुख्यमंत्री थे। वो दो बार राज्य के सीएम रहे 1983 से 1985 तक और फिर 1991 से 1996 तक। इस समय को याद करते हुए अमित शाह ने कहा मैंने भी असम में सात दिन जेल की रोटी खाई है। इंदिरा गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें सात दिनों तक जेल में रहना पड़ा थ।सीता सोरेन जल्द लौटेगी झामुमो में… इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और पूरे परिवार के साथ आयी नजर, चर्चाएं तेज, किसी भी दिन…

Related Articles