सुप्रीम कोर्ट से अमित अग्रवाल को बड़ी राहत: लैंड स्कैम मामले में जमानत मिल गई, अब जेल से बाहर आएंगे कारोबारी

Big relief to Amit Agarwal from Supreme Court: Got bail in land scam case, now businessman will come out of jail

सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े जमीन घोटाले के आरोपी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने अमित अग्रवाल को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है.

सभी मामलों में मिली जमानत

जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद अब अमित अग्रवाल जेल से बाहर आ जाएंगे, क्योंकि जिन-जिन मामलों में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, उन सभी मामलों में उन्हें बेल मिल चुकी है.

गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने अमित अग्रवाल को अप्रैल महीने में बेल देने से इनकार कर दिया था और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. अमित को  जिस मामले में बेल मिली है, वह ED के कांड संख्या 18/2022 से जुड़ा है.

इस केस में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम आरोपी हैं.

Related Articles