एंबुलेंस एक्सीडेंट : मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस भीषण हादसे का शिकार, सवार 9 लोगों में चार की गई जान, 5 की हालत नाजुक
Ambulance accident: Ambulance carrying a patient becomes victim of a horrific accident, out of 9 people on board, 4 died, 5 are in critical condition.

Ambulence Accident : मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गयी। घटना में चार लोगों की जान चली गयी, वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना सिवनी की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार एंबुलेंस बिजली के खंभे से टकरा गयी। हादसे के वक्त एंबुलेंस में 9 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक सिवनी में राहगीर को टक्कर मारने के बाद एम्बुलेंस खंभे को टक्कर मार दी, जिसके बाद एंबुलेंस सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं। मृतकों में 3 साल का बच्चा शामिल है।
एक्सीडेंट रविवार सुबह करीब 9 बजे जबलपुर रोड पर धारपाठा गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक एम्बुलेंस आंध्र प्रदेश के कुरनूल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान धूमा के धारपाठा गांव के पास ड्राइवर का नियंत्रण हट गया। एम्बुलेंस ने पहले पैदल जा रहे एक राहगीर को टक्कर मारी, फिर अनबैलेंस होकर खंभे से टकरा गई।इसके बाद सड़क से उतर गई।
एम्बुलेंस में 9 लोग सवार थे। जिनमें से प्रतिमा देवी, मुकेश और प्रिंस (3) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुनील शाह ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।’
जानकारी के मुताबिक, लालू शाह पिता सुग्रीम शाह (37), अनीश कुमार पिता मनीष शाह (18), शेख बाबू पिता इब्राहिम (45) और रंगलाल कुलस्ते पिता भज्जी लाल कुलस्ते (45) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एम्बुलेंस आंध्र प्रदेश के कुरनूल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी।
हादसे में इनकी मौत हुई
1. प्रतिमा देवी पति लाल शाह (35) निवासी- बेतिया, बिहार
2. प्रिंस कुमार पिता लाल शाह (4) निवासी- बेतिया, बिहार
3. मुकेश शाह पिता दीपलाल शाह (36) निवासी- रक्सौल, बिहार
4. सुनील पिता मदन शाह (40) निवासी- गोकुल, बिहार
हादसे में ये लोग घायल
1. लालू शाह पिता सुग्रीम शाह (37) निवासी- सतपुर, बिहार
2. अनीश कुमार पिता मनीष शाह (18) निवासी- बेतिया, बिहार
3. शेख बाबू पिता इब्राहिम (45) निवासी- कुरनूल, आंध्र प्रदेश
4. रंगलाल कुलस्ते पिता भज्जी लाल कुलस्ते (45) निवासी- धार फाटा, सिवनी