रांची। ED की छापेमारी में जिस तरह से कैश और दस्तावेज मिले हैं, उसने अंबा प्रसाद की मुश्किलें बढा दी है। अब अंबा प्रसाद पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है। ED ने बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद समन भेजकर तलब किया है। अंबा प्रसाद के पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, भाई अंकित राज और सीओ शशिभूषण सिंह को भी ईडी ने समन भेजा है।

हालांकि ये पूछताछ कब होगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। हालांकि ये जरूर चर्चा है कि सभी को अलग-अलग डेट में पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा। इससे पहले कल ही ईडी ने जानकारी दी थी, कि अंबा प्रसाद सहित अन्य 20 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद किया गया है।

विधायक अंबा प्रसाद के रांची और हजारीबाग में योगेंद्र साव और उनके अन्य करीबियों के 20 ठिकानों पर रेड की गई। रेड के दौरान 35 लाख कैश, डिजिटल उपकरण, सर्किल ऑफिस, बैंकों आदि के फर्जी मुहर, हाथ से लिखी रसीद और डायरी समेत कई दस्तावेज मिले हैं। मिले दस्तावेज का पूछताछ के दौरान ईडी वैरिफिकेशन करेगी। साथ ही विवादित सीओ के मुद्दे पर भी पूछताछ की जा सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...