गजब टाइप के घूसखोर: रिश्वत लेते पकड़ाने पर हुए थे सस्पेंड, हुए बहाल, तो फिर मांगने लगे रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल

Amazing type of bribe taker: He was suspended after being caught taking bribe, then reinstated, then started demanding bribe again, video went viral

Viral Video- कहते हैं दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है, लेकिन कुछ लोगों को अपनी मुंह जलाने की आदत है। अब एक रिश्वतखोर को ही देख लीजिये। घूस लेते पकड़ाये एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया था। करीब डेढ़ साल सस्पेंड रहने के बाद जब फिर से उन्हें पोस्टिंग दी गयी, तो फिर से घूस लेते हुए पकड़ा गये। सोशल मीडिया में अब घूसखोर कर्मचारी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

मामला समस्तीपुर के पटोरी अंचल का है। जहां पदस्थ एक अंचलकर्मी ने दाखिल-खारिज के लिए रिश्वत ली है। यह वहीं लिपिक हैं जिन्हें 20 माह पहले घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया था। अक्टूबर में फिर से उन्हें अंचल कार्यालय में तैनात किया गया था।

मात्र एक महीने बाद फिर से दाखिल-खारिज के नाम पर उन्होंने 1 हजार रुपए लिए। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जो शनिवार का है।पटोरी प्रखंड के हेतनपुर निवासी रामबाबू पंडित के बेटे सुजीत कुमार ने एसडीओ और सीओ को आवेदन दिया है।

जिसमें घूस की राशि लिपिक ने पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराने का साक्ष्य उपलब्ध कराया है।पटोरी के एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने सीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है। एसडीओ ने कहा कि जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही लिपिक पर कार्रवाई होगी।

पटोरी अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिक रविशंकर कुमार ने 14 फरवरी 2023 को भूमि मापी के मामले में पटोरी के एक पत्रकार से घूस के रूप में 2000 रुपए की मांग की थी। जब वीडियो वायरल हुआ तो तत्कालीन एसडीओ ने तत्कालीन सीओ से जांच रिपोर्ट मांगी।

डॉक्टर के आभाव में सही समय पर इलाज न मिलने के कारण गर्भवती महिला की मौत

घूस मांगने की पुष्टि की जांच रिपोर्ट सीओ ने एसडीओ को दी। डीएम ने 21 फरवरी 2023 को लिपिक रविशंकर कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय बिथान प्रखंड था।

Related Articles

close