संत कबीरनगर । स्कूल में थियेटर का मजा लेने वाली शिक्षिका नप गयी। तत्काल प्रभाव से अधिकारियों ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। वहीं शिक्षिका के पति के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। आरोप है कि महिला शिक्षक का स्कूल में गाना सुनते और स्कूली बच्चे से पंखा झेलवाते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। शिक्षिका के पति को शक था कि ये VIDEO स्कूल के ही एक सहायक शिक्षक ने वायरल किया है, इसलिए शिक्षिका के पति ने मास्टर साहब की तबीयत से कुटाई कर दी थी। अब इस मामले में शिकायत के बाद शिक्षिका के पति पर FIR दर्ज किया गया है।

दो दिन पहले क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नाथनगर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय अगहिया बंधूपुर की प्रधानाध्यापिका सरोज मधुकर एक बच्चे से हाथ का पंखा चलवा रही थी। नाथनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए से प्रधानाध्यापिका की शिकायत की थी। उन्होंने वायरल वीडियो को साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराया था। बीएसए ने जांच कराई तो पता चला कि सरोज मधुकर कक्षा में कुर्सी पर बैठकर गाना सुन रही थी और एक बच्चा हाथ का पंखा चला रहा था। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानाध्‍यापिका ऐसा काम अत्यन्त खेदजनक और निरंकुशता का संकेत है। इसके साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया और प्रकरण की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी बघौली को सौंपी गई है। 

निलम्बन अवधि में सरोज मधुकर उक्त विद्यालय में सम्बद्ध रहेंगी। इधर, प्रधानाध्यापिका के पति रामनयन और देवर नन्दलाल कुशवाहा ने वीडियो वायरल करने के शक में स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक मतलूब आलम को मंगलवार को बुरी तरह पीट दिया था। इस मामले में भी महुली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।इस बारे में बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि बीईओ की शिकायत और साक्ष्य के आधार पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को निलम्बित किया गया है। बघौली के बीईओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...