आतंकी मैडम : दिल्ली धमाके में गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन की गजब कहानी, नौकरी मिली तो हो गयी गायब, साथी बोले, बहुत रहती थी चुपचाप, आतंकी मसूद की बहन से था मेलजोल
Terrorist Madam: The amazing story of Dr. Shaheen, arrested in the Delhi bombings. She disappeared after getting a job. Friends say she was very quiet and had a relationship with terrorist Masood's sister.

नयी दिल्ली। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन शाहिद के तार आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़ने के आरोप में जांच के घेरे में हैं। वहीं, शाहीन के पिता ने मीडिया के सामने अपनी बेटी पर लगे आरोपों पर अविश्वास जताया है। धमाके के बाद एनआईए (NIA), एटीएस (ATS) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें जांच में जुट गई हैं। अब इस पूरे मामले में फरीदाबाद का कनेक्शन सामने आया है।
फरीदाबाद में पकड़ी गई डॉक्टर शाहीन शाहिद को लेकर जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। बताया जा रहा है कि धमाके के तार इसी आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने की आशंका है।मंगलवार को एनआईए और एटीएस की टीम ने फरीदाबाद में शाहीन शाहिद के घर पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान उनके घर पर मौजूद परिवार से पूछताछ भी की गई।
शाहीन के पिता शाहिद अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि उनकी बेटी किसी आतंकी गतिविधि में शामिल हो सकती है। उन्होंने कहा, “मेरे तीन बच्चे हैं — बड़ा बेटा शोएब, बेटी शाहीन और छोटा बेटा परवेज। मुझे यकीन नहीं होता कि शाहीन ऐसा कुछ कर सकती है। मैंने उससे करीब एक महीने पहले बात की थी, जबकि परवेज से हर हफ्ते बात होती है।”
डॉ. शाहीन शाहिद का करियर भी चर्चा में है। वह कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत रही हैं। लोक सेवा आयोग के माध्यम से उनका चयन हुआ था। साल 2009-2010 के बीच उनका तबादला राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज में हुआ था। लेकिन 2013 में अचानक उन्होंने बिना सूचना कॉलेज से अनुपस्थिति ली, जिसके बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की थी।
पिता शाहिद अंसारी ने बताया कि शाहीन पिछले कई वर्षों से परिवार से अलग रह रही थीं और फरीदाबाद में नौकरी करती थीं। उन्होंने कहा कि शाहीन की शादी महाराष्ट्र के एक व्यक्ति से हुई थी। परिवार को इस बात की जानकारी थी कि वह शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत हैं, लेकिन किसी संदिग्ध गतिविधि का कभी अंदेशा नहीं हुआ।
सुबह के समय जांच एजेंसियों ने शाहीन के छोटे भाई परवेज के घर पर भी छापेमारी की। फिलहाल एनआईए ने उनके घर से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। एजेंसियां शाहीन के संपर्कों और फोन रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह फरीदाबाद वाले आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी थीं या नहीं।
शाहीन के पिता ने भावुक होकर कहा, “मुझे भरोसा है कि मेरी बेटी निर्दोष है। उसने कभी गलत रास्ता नहीं अपनाया। अगर उसने कुछ किया है तो कानून अपना काम करेगा, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि जांच निष्पक्ष हो।”









