फ्री मिलेगा 2 kg टमाटर ! दुकानदार की गजब ऑफर से ग्राहकों की लग रही लंबी लाइन, जानिए क्या हैं स्कीम

अनोखी स्कीम : कहते हैं लोग आपदा में भी अवसर ढूंढ लेते हैं. ऐसा ही कुछ अशोकनगर जिले में एक मोबाइल दुकान संचालक ने किया. उन्होंने जो अवसर ढूंढा है वो वर्तमान समय को देखते हुए लुभावना तो है ही, साथ ही एक सीख भी है. इस समय टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. टमाटर 160 से 180 रुपये किलो तक बिक रहा है. पिछले कई दिनों से टमाटर और अन्य कई सब्जियां बहुत महंगी होती जा रही है, जो लोगों की थालियों से दूर होकर उनके स्वाद का जायका बिगाड़ रही है.

बढ़ती कीमत और लोगों की थाली से दूर होती जा रही टमाटर जैसी आम सब्जी को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश एक शख्स ने की है. अब यह व्यापारी दे रहा है प्रत्येक मोबाइल, भले ही वो किसी कंपनी का हो, उस पर 2 किलो टमाटर बिल्कुल मुफ्त.

स्मार्टफोन पर टमाटर फ्री

दरअसल , पूरा मामला अशोकनगर के स्टेशन रोड पर एक मोबाइल शोरूम का है. जहां दुकान मालिक अभिषेक अग्रवाल दुकान पर आने वाले ग्राहकों को 2 किलो टमाटर गिफ्ट के रूप में दे रहे हैं. इस ऑफर को सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं उनके रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. बता दें कि वर्तमान समय में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में टमाटर के भाव विशेष रिकॉर्ड तोड़ चुका है. टमाटर की वर्तमान मार्केट कीमत 160 रुपये किलो है. यही सब देखते हुए मोबाइल दुकानदार में अपने ग्राहकों के लिए विशेष स्कीम ऑफर की है. जहां स्मार्टफोन खरीदने पर 2 किलो टमाटर उपहार के रूप में दिए जा रहे हैं।

दुकान पर लोगों की भीड़

दुकानदार का कहना है कि “इस स्कीम को शुरू करते ही ग्राहकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे हमें भी मुनाफा हो रहा है और ग्राहकों को टमाटर लेकर प्रसन्नता भी हो रही है.

Related Articles