अमन सिंह हत्याकांड : DC के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी, कैदी से पूछताछ और वार्ड की हो रही है तलाशी

धनबाद । जिला के मंडल कारा में सोमवार को डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में छापेमारी जारी है. यह छापेमारी गैंगस्टर अमन सिंह के हत्या के मामला से जुड़ा बताया जा रहा है. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस के पदाधिकारी जेल के अंदर पहुंचे हैं. जिला के वरीय पदाधिकारी के साथ साथ जेल के भीतर एसडीएम और अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ- साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद है.

जेल के अंदर कैदी वार्ड की तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही बंदियों से भी पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि 16 खूंखार कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कवायद चल रही है.

बताया जा रहा है कि धनबाद जेल के अंदर अमन सिंह की हत्या के बाद झारखंड हाईकोर्ट की भी नजर है। जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस काफी गंभीर है. पिछले दिनों जिस तरह से यहां पर जेल के अंदर हथियार पहुंचा और हत्या की घटना को अंजाम दी गई. जेल में एक नहीं दो-दो हथियार का पहुंचना कहीं ना कहीं दर्शाता है कि या जो घटना है, कोई छोटी घटना नहीं थी.

पूरे राज्य को इस घटना से हिला दिया और उसके बाद से धनबाद जेल में कहीं ना कहीं जो सुरक्षा के जो उपाय हैं. उसे पर बार-बार चिंतन मां पर मनन करने के साथ-साथ इसकी समीक्षा लगातार की जा रही है. वहीं आज की जो करवाई है हो सकती है कि यह रूटीन चेकअप भी हो सकती है.

पिछले दिनों धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही धनबाद मंडल कारा काफी संवेदनशील माना जा रहा है. घटना के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से सजग है. जानकारी के अनुसार होटवार जेल के अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट को धनबाद मंडल कारा का अधीक्षक बनाए जाने की अधिसूचना जारी हुई थी. जिस पर बेसरा निशांत रॉबर्ट ने धनबाद मंडल कारा का प्रभार लेने से इनकार कर दिया है, उन्होंने अपनी असमर्थता जताई है. उन्होंने बताया है कि धनबाद जेल काफी संवेदनशील है, होटवार जेल के अंदर 3000 से अधिक कैदी हैं. उन्हें विभागीय कार्यों के लिए केस के सिलसिले में हाईकोर्ट का रुख भी करना पड़ता है. धनबाद और रांची की काफी दूरी भी उन्होंने बताई है.

Related Articles