रांची। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर डीएसपी नूर मुस्तफा को निशाने पर लिया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि डीएसपी की शिकायत करने पर एक युवक को जेल में डाल दिया गया। दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाला आदिवासी चुनका टुडू पिछले तीन महीने से जेल में है। भाजपा विधायक दल क नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि डीएसपी नूर मुस्तफा की अवैध खनन में शामिल होने की शिकायत चुनका टुडू ने गृह मंत्रालय से की थी। इस मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था। पिछले दो महीने में इसकी जांच तो नहीं हुई, उपर से युवक को जेल में डाल दिया गया।

बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट

दुमका में अंकिता और नाबालिग आदिवासी लड़की के जिहादी हत्यारों को बचाने की संदिग्ध भूमिका में एसडीपीओ नूर मुस्तफा राज्य में अवैध खनन के भी प्रमुख हिस्सेदार हैं। इनके कारनामों में राजनैतिक संरक्षण भी ऐसा कि, इनके अवैध धंधों की शिकायत करने वाले चुनका टुडू को ही झूठे मामले मेंफंसाकर जेल भेज दिया।


चुनका टुडू ने साक्ष्यों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री को इस अवैध खनन के खेल में एसडीपीओ को भूमिका के संदर्भ में शिकायत की थी, इसके आलोक में केंद्र ने राज्य सरकार भूतत्व व पर्यावरण विभाग व जिले के डीसी और एसपी से इसपर जवाब मांगा था। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से 2 महीने से जांच ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। अपराधियों का खुलकर बचाव करने वाले ऐसे पदाधिकारी सत्ता के शीर्षस्थ लोगों के संरक्षण में राज्य की नींव खोद रहे हैं और शिकायतकर्ता संताल आदिवासी तीन महीनों से जेल में बन्द है। हेमंत सोरेन जी,यह झारखंड का दुर्भाग्य नहीं तो और क्या है?

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...