झारखंड : DMFT से बन रहे स्कूल क्लासरूम में भ्रष्टाचार का आरोप, घटिया निर्माण से उठे सवाल
Godda News: Allegations of corruption in school classrooms being built by DMFT, questions raised over poor construction

झारखंड :गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड स्थित पारसनाथ +2 उच्च विद्यालय, घोरीकित्ता में बन रहे नए +2 क्लासरूम इन दिनों विवादों में हैं। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) फंड से हो रहे इस निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप सामने आए हैं। जिस भवन में बच्चों का भविष्य संवरेगा, उसी भवन की नींव में अनियमितताओं की दरारें अभी से दिखाई देने लगी हैं।
घटिया ईंट और कमजोर सीमेंट का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्लासरूम निर्माण में खुलेआम घटिया किस्म की ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। पिलर और दीवारों में जिस तरह से कमजोर गुणवत्ता का सीमेंट लगाया जा रहा है, उससे भवन की मजबूती पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि निर्माण कार्य इसी तरह चलता रहा, तो भविष्य में यह बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। Godda News में यह मुद्दा शिक्षा और सुरक्षा दोनों से जुड़ा माना जा रहा है।
स्कूल प्रिंसिपल ने जताई नाराजगी
इस पूरे मामले पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रमिला सोरेन ने भी गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को कई बार स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जाए। यह भवन छात्रों के लिए बनाया जा रहा है, इसलिए इसका निर्माण मानक के अनुरूप और मजबूत होना चाहिए। इसके बावजूद यदि गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है, तो यह सीधे तौर पर ठेकेदार की मनमानी को दर्शाता है।
जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन ने मांग की है कि DMFT फंड से हो रहे इस निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो सरकारी पैसे की बर्बादी के साथ-साथ बच्चों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। Godda News में यह मामला अब प्रशासनिक जवाबदेही की परीक्षा बनता जा रहा है।



















