दुमका। उपराजधानी दुमका रेलवे स्टेशन पर कार्य एजेंसी को दिए एन ओ सी रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को सिविल सोसायटी ने अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता व सचिव संदीप कुमार जय बमबम के संचालन में सत्याग्रह की शुरुआत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से किया गया। धरना के बाद प्रर्दशन स्थल पर कार्यकारी परामर्शी अमुल कुमार सोरेन को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, रांची के अध्यक्ष को प्रेषित मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र में कहा गया है कि दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में कोयला के लोडिंग और अनलोडिंग से स्टेशन परिसर के साथ एक से डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। उड़ रहे धूलकणों से यात्रा करने वाले रेल यात्री, विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के साथ साथ शहरवासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही गंभीर बीमारी का भी खतरा उत्पन्न हो गया है।

मुहल्ले वासी और सामाजिक संगठनों के काफी विरोध के बावजूद क्षेत्रीय झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड दुमका द्वारा जनवरी माह से मार्च तक पुनः एन०ओ०सी० निर्गत कर दिया गया है जो कि जनविरोधी कार्य है। इसके साथ ही प्रदुषण नियंत्रण पर्षद जनहित के लिए पर्यावरण की देखरेख के लिए गठित किया गया है ना कि व्यापारियों के संरक्षण एवं इनके हितों के लिए गठित किया गया है। जब पर्यावरण के दृष्टिकोण से वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई लेबल खतरे के निशान से उपर जा रहा है तो फिर किस आधार पर विभाग द्वारा एन०ओ०सी० दिया गया।

इस वजह से सिविल सोसायटी झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से एन०ओ०सी०रद्द करने की मांग करता है। धरना कार्यक्रम को राधेश्याम वर्मा, प्रेम केशरी, अखिलेश कुमार झा, विजय कुमार सोनी, संदीप कुमार जय बमबम, प्रदीप्तो मुखर्जी, जगन्नाथ पंडित, अरूण कुमार सिन्हा, राजेश राउत, अशोक कुमार राउत, अमन राज, राजू पूजहर, कामेश्वर मंडल आदि के साथ अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर विनोद शर्मा, गंगाधर शर्मा, प्रीतम कुमार, रविकांत, विक्रम कुमार, शशिकांत सिन्हा, मधुर मोहन सिंह, सचिदानंद संतोषी, अभिषेक वर्मा, जितेन्द्र चौरसिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...