दीपावली और चुनाव से पहले अचानक सभी मंत्रियों ने दे दिया इस्तीफा, मचा कोहराम

Breaking news: एक तरफ राज्यों में उप चुनाव और  विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री को छोड़ सभी कैबिनेट मंत्रीयों ने इस्तीफा दे दिया है। ये खबर आग की तरह फैल गई। सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।

मामला प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य का है, जहां मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब सीएम भूपेन्द्र पटेल राज्यपाल को मंत्रिमंडल का इस्तीफा देंगे. बताया जा रहा है कि एक बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई. जिसके बाद सभी को इस्तीफा देने का फरमान सुनाया गया. आलाकमान के आदेश मिलते ही सभी ने मंत्रिमंडल से त्याग पत्र दे दिया.

क्यों दिया इस्तीफा

नए मंत्रियों को कल, 17 अक्टूबर, 2025 को महात्मा मंदिर में शपथ दिलाई जानी है। हालांकि, उससे पहले आज रात राज्य BJP और मुख्यमंत्री ने एक जरूरी मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के गांधीनगर स्थित घर पर होनी है। मौजूदा सरकार के सभी मंत्रियों को इस मीटिंग में शामिल होने के लिए कहा गया है। साथ ही, मीटिंग ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों को भी मौजूद रहना है। जो डिटेल्स मिल रही हैं, उनके मुताबिक, नई बॉडी में जिन MLA को जगह दी जाएगी, उनमें से ज़्यादातर BJP से होंगे, जबकि कांग्रेस से BJP में शामिल हुए दो से तीन MLA को मंत्री बनाया जा सकता है।

इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

जिन कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दिया है उनके नाम हैं – कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर और भानुबेन बाबरिया

इस्तीफ़ा देने वाले राज्य स्तर के मंत्रियों के नाम हैं -हर्ष संघवी, जगदीश पांचाल, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति.

क्यों दिया इस्तीफा

जानकारी ये है कि गुजरात में कल 17 अक्टूबर को ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. नए स्वरूप में गुजरात कैबिनेट दिखेगी. कैबिनेट मंत्री के शपथ ग्रहण में खुद अमित शाह और जेपी नड्डा शामिल हो सकते है. साथ ही ही सभी के साथ बड़ी बैठक करेंगे. अब यह बदलाव क्यों किया गया इसकी अभी तक कोई जानकारी निकल कर समाने नहीं आई है. कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है अब उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द ही पूरे प्रकरण पर अपनी बात रखेंगे.

<

Related Articles