कैबिनेट के सभी फैसले बस एक क्लिक में पढ़िये : शिक्षिकाओं को मिली फिर से नौकरी, गिग वर्कर्स के हक में कानून लाएगी सरकार, सहित पढ़िये सभी फैसले…
Read all the decisions of the cabinet in just one click: Teachers got jobs again, government will bring law in favor of gig workers, read all the decisions including...

रांची। हेमंत सोरेन कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गयी है। बैठक में कई अहम फैसले लिये गये हैं। बैठक में शिक्षा व स्वास्थ्य सहित कई अहम विभागों के प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया है। नवनिर्मित कालेजों में जहां शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के पदों को जहां स्वीकृति दी गयी है। वहीं कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिकाओं को भी कोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने समायोजित करने का निर्णय लिया है।
कैबिनेट के फैसले –
* नगर निवास विभाग के आवासीय प्राक्लन प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
* जनसंपर्क विभाग में स्वीकृत पदों का पुनर्गठन किया गया है। 506 पद प्रत्यर्पित किये गये हैं और 36 नये पद स्वीकृत किये गये हैं।
* जेल विभाग में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मियों का पद स्वास्थ्य विभाग को स्थांतरित किया गया है।
* श्रम नियोजन विभाग के एक अधिनियम के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। अब इस विधेयक को झारखंड विधानसभा के अगले सत्र में इसे रखा गया है। झारखंड प्लेटफार्म आधारित बोर्ड के गठन का प्रस्ताव है।
* दो नये इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों व शिक्षकेत्तरकर्मियों के पद को स्वीकृति दी गयी है।
* राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षिका को हटाया गया था, कोर्ट के आदेश अब 35 शिक्षिकाओं को पुनर्नियुक्ति का प्रस्ताव आज कैबिनेट में आया। इन सभी शिक्षिकाओं को अब वेतन और पेंशन का लाभ मिलेगा। इससे शासन के खजाने पर 30 करोड़ रुपये का भार आयेगा।