पंचांग : दुर्गा अष्टमी पर संधि पूजा से होंगे सभी संकट दूर, पाएं मां दुर्गा का आशीर्वाद
Panchang: Performing Sandhi Puja on Durga Ashtami will remove all troubles and get the blessings of Goddess Durga.

आज 30 सितंबर, 2025 मंगलवार, के दिन आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है. इस तिथि पर माता दुर्गा का शासन है. इस दिन पितृ पूजा की जा सकती है, लेकिन अधिकांश कार्यों के लिए अशुभ तिथि मानी जाती है. आज दुर्गा अष्टमी है. आज संधि पूजा भी है.
30 सितंबर का पंचांग
- विक्रम संवत : 2081
- मास : आश्विन
- पक्ष : शुक्ल पक्ष अष्टमी
- दिन : मंगलवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष अष्टमी
- योग : शोभन
- नक्षत्र : मूल
- करण : बव
- चंद्र राशि : धनु
- सूर्य राशि : कन्या
- सूर्योदय : सुबह 06:30 बजे
- सूर्यास्त : शाम 06:28 बजे
- चंद्रोदय : दोपहर 01.42 बजे
- चंद्रास्त : रात 11.52 बजे
- राहुकाल : 15:28 से 16:58
- यमगंड : 10:59 से 12:29
इस नक्षत्र में हर तरह के शुभ कार्य से करें परहेज
आज के दिन चंद्रमा धनु राशि और मूल नक्षत्र में रहेंगे. यह नक्षत्र धनु राशि में 0 से लेकर 13:20 डिग्री तक फैला है. इसके देवता नैऋति और शासक ग्रह केतु हैं. यह बिल्कुल भी शुभ नक्षत्र नहीं है. किसी भी तरह के शुभ कार्यों को इस नक्षत्र में टालना चाहिए. हालांकि, खंडहर तोड़ने का काम, अलगाव या तांत्रिक कार्य इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 15:28 से 16:58 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.