रांची ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक चंदन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक सदर अस्पताल में आहूत की गई थी,जिसमें सभी जिले के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

प्रतिवेदन रखते महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह

बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि राज्यकर्मियों के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुरानी पेंशन बहाल कर बड़ी सौगात दी है जिस की सभी कर्मचरियों को सख्त जरूरत थी। बैठक की शुरुवात में महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने एसोसिएशन के अब तक के कार्य का प्रतिवेदन सदन की पटल पर रखा एवम इन बिंदुओं पर प्रकाश डाला

मंच का संचालन करते पदाधिकारी

-कार्मिक विभाग द्वारा पारित नियमावली

-शीर्ष 2211 अन्तर्गत कर्मचारियों का वेतन

-NHM कर्मियों के नियमितीकरण

-बकाया मानदेय पर चर्चा

-संघ/महासंघ को सहयोग -सहित अन्य कई मांगों पर विस्तार से चर्चा की जिसके बाद जिलों से आये प्रतिनिधि ने अपने विचार रखे।

सदर अस्पताल की टेरेसा हेम्ब्रम ने कहा कि अस्पतालों में स्वीकृत बेड संख्या के आधार पर मानव बल की भी नियुक्ति की जानी चाहिए। IPH शर्तों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कर्मचारियों की नियुक्ति होनी चाहिए ताकि स्वास्थ्य व्य्वस्था बेहतर हो सके।

गोड्डा से आये अब्दुल मन्नान ने और चंदन कुमार ने कहा कि अनुबंध कर्मियों का नियमितीकरण, शीर्ष 2211 के कर्मचारियों के वेतन भुगतान,चतुर्थ वर्ग को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति सहित अन्य मांग पूरा कराने की दिशा में अबिलम्ब कदम उठाए जाएं ताकि आने वाले त्योहार के पहले वेतनादि का भुगतान हो सके।

साहिबगंज से अम्बुज कुमार ने एसोसिएशन पर भरोसा जताया और कर्मचारी हित में कदम उठाएं जाय ताकि हम सब फिर से नई उपलब्धि पा सकें

सजल कुमार ने कहा कि सभी जिलों में फिर से एकसाथ नए जोश और उमंग के साथ कार्य करने की जरूरत है तभी हम अन्य मांग को पूरा करा पाएंगे।

लातेहार जिला से रीना खलको ने अपनी वक्तब्य से सदन को मंत्र मुग्ध कर दिया और कहा कि आउटसोर्स पर काम लेने की प्रथा हमेशा के लिये बंद होनी चाहिये।जितने भी अनुबंधकर्मी हैं उनकी रिक्त पद पर समायोजित करने की दिशा में सरकार स्तर पर पहल की जानी चाहिये।

जमशेदपुर से सीमा कुमारी ने कहा कि कार्य के साथ साथ हम नर्सिंग कर्मी को पोषाक भत्ता, प्रोन्नति का लाभ भी समय पर मिलता रहे,हम सभी एकजुट थे और आगे भी एकजुट रहेंगे।

रामगढ़ से सुनिल कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन की गणना पूरी सेवा काल कि होनी चाहिये। 1सितंबर 2022 से गणना होने से कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का फायदा नही मिल पायेगा।

ईस्ट सिंहभूम से अमोद कुमार ने कहा कि फिर से वक्त आ गया है कि हम एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करें ताकि लंबित समस्या के निराकरण की दिशा में कार्य किया जा सकें।

चंदन कुमार ठाकुर ने कहा कि सेवानिवृत्ति उम्र 65 वर्ष किये जाए क्योंकि कर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। चिकित्सक को सरकार पूर्व में ही 67 वर्ष सेवानिवृत्ति की उम्र कर दी है।

संजय कुमार ने एसोसिएशन के कोष पर बल दिया और कहा कि बिना कोष के कार्य कर पाना सम्भव नहीं हैं एवम अनुबंध अवधि के कार्य की गणना भी सेवा अवधि में की जाय।

श्याम किशोर रविदास ने कहा कि कर्मचारियों की समस्या के निदान की दिशा में एसोसिएशन को हमेशा अग्रसर रहना चाहिये।

ये प्रस्ताव किये गए पारित

बैठक में सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पारित किए गए

1 कार्मिक विभाग द्वारा जारी नियमावली के आधार पर प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू किए जाय।

2.पुरानी पेंशन योजना में पूरी सेवा अवधि की गणना की जाय।

3. एसोसिएशन के हरेक जिला शाखा का चुनाव कार्य पूर्ण कराया जाय।

4. सभी जिला में अपने साथियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाय ताकि सूचना का आदान प्रदान हो सके।

5.परिचारिका संवर्ग के कर्मियों के प्रोन्नति हेतु निर्गत पत्र पर आवश्यक जानकारी जुटाई जाय।

6. सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने की दिशा में मुख्यमंत्री से प्रतिनधि मंडल मिलकर आवश्यक कारवाई किये जाय।

7.NHM कर्मियों के नियमितीकरण की दिशा में आवश्यक कदम की पहल की जाय।

8.आउटसोर्स/निजीकरण/ठेका प्रथा हमेशा के लिए बंद हो साथ ही पूर्व से कार्यरत अनुबंधकर्मी को समायोजित कर नई नियुक्ति की जाय।

9.ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन के विलय किसी भी संगठन में नही किये जायें साथ ही महासंघ में सहयोग के विषय पर संघीय सदस्य की भूमिका पर मंथन किये जाय।

10.वर्ष 2022 से संघर्ष शुल्क की शुरुवात की जाय।

धन्यवाद ज्ञापन आनंद कुमार यादव ने की।बैठक में मनोज कुमार,प्रीति कुमारी सिन्हा, सुदिन कुमार, सुरेश कुमार साहू, करुणा कुमारी, संध्या प्रतिमा लकड़ा, सुचिता बारला , रश्मि रोशनी बेक,लिली कुजूर, नैली रोस लकड़ा,आर बारा, अगाथा एक्का, कुमारी मंजू वर्मा, किरण कुजूर, कुस्मिता टोप्पो, प्रिसिला टोप्पो,नीलम ज्योति कुजूर, श्याम नंदन यादव, अरुण कुमार पॉल, गुणबानी गगराई, जोशफीन एक्का, अनिल कुमार सहित अन्य कई उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...