रांची। ऑल झारखण्ड पारा मेडिकल एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से NMOPS  के पेंशन महासम्मेलन में शामिल होने की अपील की है। पारा मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के नाम जारी पत्र में प्रदेश महासचिव उपेंद्र सिंह ने आह्वान किया है कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में पारा मेडिकल एसोसिएशन की महती भूमिका होनी चाहिये। पत्र में उन्होंने लिखा है कि पुरानी पेशन की लड़ाई लंबं वक्त से चल रही है, अब वक्त आ गया है, संगठन के सभी सदस्य एक सुर में पुरानी पेंशन की आवाज बुलंद करे।

26 जून को पुरानी पेंशन बहाली  के लिए महासम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे। हम सभी कर्मचारी एकजुट होकर इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचा सकते हैं। महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने साथियों से अपील की है कि …

पेंशन जयघोष महासम्मेलन में आप सभी साथी अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने। साथ ही आप सभी साथी जिनका अन्य किसी भी संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारी से परिचय हो वो उन्हें आदरपूर्वक सांगठनिक भावना से उपर उठकर इस आयोजन में लेकर अवश्य आने का कष्ट करें

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...