हेमंत कैबिनेट के सभी फैसले बस एक क्लिक में, स्कूलों में अब 12वीं तक फ्री, पेंशनर्स को भी दिवाली गिफ्ट, सरकार खरीदेगी 207 एंबुलेंस सहित सभी फैसले पढ़िये एक साथ..

All the decisions of Hemant Cabinet in just one click, now free education till 12th in schools, Diwali gift to pensioners also, government will buy 207 ambulances, read all the decisions together..

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में मंगलवार देर शाम तक चली कैबिनेट की बैठक में कुल 24 प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

 

कैबिनेट में विनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी कोयलांचल धनबाद के विश्वविद्यालय और अंगीभूत महाविद्यालयों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों के पुनर्गठन की मंजूरी दी गई. पुनर्गठन के बाद शैक्षणिक में 38 नए पदों को सृजित किया जाना है. वहीं गैर शैक्षणिक में 249 पदों को प्रत्यर्पित किया जाएगा. कुल 371 अतिरिक्त मल्टीटास्किंग स्टाफ की नियुक्ति आउटसोर्सिंग से की जाएगी।

यहां देखें सभी फैसले…

Related Articles