झारखंड के सभी 18 फैसले एक क्लिक में: डाक्टर की बर्खास्तगी हुई रद्द, नियमितिकरण और पेंशन पर बड़ा फैसला सहित विधानसभा सत्र पर पढ़िये सभी फैसले एक साथ

All 18 decisions of Jharkhand in one click: Doctor's dismissal cancelled, major decision on regularization and pension, read all the decisions of the assembly session together.

Jharkhand Breaking : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कुल 18 फैसले लिये गये। यह तय किया गया कि राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पेश कर सकती है और वित्तीय वर्ष के मध्य में योजनाओं की प्रगति पर चर्चा भी होगी।

सत्र के दौरान विपक्ष सरकार से कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय देने जैसे मुद्दों पर जवाब मांग सकता है, वहीं सरकार अपनी उपलब्धियों को सामने रखेगी।

बैठक में राज्य के सभी 24 जिलों में स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए विज्ञान और गणित विषयों की एक-एक प्रयोगशाला (लैब) स्थापित करने का निर्णय लिया गया।शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन लैबों के निर्माण और उपकरणों की आपूर्ति का कार्य आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

 

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देवघर में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर 113 करोड़ रुपये की लागत से चार सितारा होटल के निर्माण को मंजूरी दी गई है।देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह होटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

 

अन्य प्रशासनिक निर्णय

बैठक में कई अन्य विभागीय प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विकास कार्यों की भौतिक प्रगति की निगरानी नियमित रूप से की जाए।

Related Articles