Alia Bhatt Delivery: पति रणबीर कपूर संग अस्पताल पहुंची आलिया भट्ट, कपूर परिवार में जल्द गूंजेगी किलकारी?

मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक अपने पहले बच्चे की डिलीवरी के लिए एचएन रिलायंस अस्पताल, गिरगांव पहुंचे हैं। यहां पहले से ही हॉस्पिटल में रूम बुक कर दिया गया है। बता दें कि अक्टूबर के शुरुआत में ही भट्ट और कपूर फैमिली ने मिलकर आलिया की गोद भराई का फंक्शन किया था।

आलिया पहुंची हॉस्पिटल

बता दें कि पहले खबर आई थी कि आलिया की डिलीवरी नवंबर महीने के आखिर या दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है। लेकिन अब मीडिया में चल रही खबरों पर विश्वास करें तो ये जोड़ा बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए घर निकल चुका है। आलिया को सुबह 7:30 बजे एचएन रिलायंस अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। अब किसी भी पल कपूर खानदान के नन्हे मेहमान को लेकर खबरें आ सकती है।

सलमान खान के भाई का पत्नी से हो रहा है तलाक......अरबाज के बाद अब सोहेल भी पत्नी से हो रहे हैं अलग... भागकर की थी शादी

Related Articles

close