दिवाली और छठ पर्व पर अलर्ट जारी : सभी सरकारी अस्पतालों की छुट्टियां रद्द, 45 संवेदनशील जगहों पर दमकल तैनात, प्रशासन ने कहा….
Diwali and Chhath festival alert issued: Holidays cancelled for all government hospitals, fire brigade deployed at 45 sensitive locations, administration said.

Leave Cancelled: दिवाली और उसके तुरंत बाद आने वाले महापर्व छठ के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। सभी सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है। इस अवधि में सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसे लेकर पटना जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।
24 घंटे खुले रहेंगे अस्पताल
बिहार की राजधानी पटना में जारी आदेश के मुताबिक पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स सहित सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी। साथ ही, जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी चौबीसों घंटे डॉक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।सिविल सर्जन ने बताया कि दिवाली पर आमतौर पर आग से झुलसने और पटाखों से घायल होने के मामलों में वृद्धि होती है। इसलिए सभी अस्पतालों को बर्न ट्रीटमेंट और इमरजेंसी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त दवाइयां तुरंत उपलब्ध कराई जाएंगी। निजी अस्पतालों को भी सतर्क रहने और सहयोग करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
दमकल विभाग की विशेष तैयारी
अग्निशमन विभाग ने भी दिवाली के दौरान आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। विभाग के डीआईजी मनोज नट ने बताया कि पटना शहर को चार जोनों में बांटा गया है, और 45 संवेदनशील स्थानों पर दमकल की गाड़ियां 24 घंटे तैनात रहेंगी।
इसके अलावा, मिस्ट टेक्नोलॉजी से लैस 12 फायर बाइक टीमें गलियों और बाजारों में गश्त करती रहेंगी। जिले में कुल 350 अग्निशमन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही, 350 अवैध पटाखा दुकानों की पहचान कर प्रशासन को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सौंप दी गई है।
चार हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी किसी बड़ी रेस्क्यू कार्रवाई के लिए तैयार रखे गए हैं। प्रमुख बाजारों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
आग लगने पर:
• राज्य अग्निशमन कंट्रोल रूम: 0612-2229998 / 2222214, 7485805818
• जिला कंट्रोल रूम: 7485805821
• आपातकालीन नंबर: 101 / 112
• लोदीपुर SDO अग्निशमन: 7485805820
• सचिवालय: 7485806124
• दानापुर/बिहटा: 7485806118
• फुलवारीशरीफ: 0612-2451100, 7485806113
• कंकड़बाग: 7485806121 / 22
• पटना सिटी: 7485805816
• बाढ़: 9241894743
• पालीगंज: 7485805919
• मसौढ़ी: 7485805894
स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में:
• पीएमसीएच कंट्रोल रूम: 0612-2300080
• पीएमसीएच अधीक्षक: 9470003549
• पीएमसीएच प्रिंसिपल: 9470003552
• आईजीआईएमएस: 9473191807 / 0612-2297099
• पटना एम्स: 9470702184 / 0612-2451070
• गार्डिनर रोड अस्पताल: 8521861020
• सिविल सर्जन: 9470003600
• एलएनजेपी (राजवंशी नगर): 9431022000