Alert! झारखंड में फिर बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी
रांची : झारखंड में अभी ठंड का सितम जारी ही है. बीते 24 घंटे से राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. सुबह ठंडी हवाएं चल रही है. वहीं लोगों को इन हवा से थोड़ा सचेत होकर रहने की सलाह दी जा रही है. हालांकि अच्छी धूप भी खिली हुई है. कोहरे में भी धूप के कारण बीते दिनों में कमी आई है. लेकिन राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आज राज्य में बादल छाए रहने की आशंका है. कई हिस्सों में बारिश के भी पूर्वानुमान है.
15 फरवरी तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 15 फरवरी तक राज्य में बारिश रह सकती है. राजधानी रांची समेत पलामू, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर आदि जिलों में हल्की बारिश और गर्जन के आसार बने हुए हैं. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी. जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है.
वहीं कल यानी 11 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तर पश्चिमी जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार है. जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव पलामू, चतरा और गढ़वा में देखने को मिल सकता है. वहीं 12 और 13 फरवरी को उत्तरी और निकटवर्ती जिलों में बारिश हो सकती है. जिसका असर सबसे ज्यादा धनबाद, देवघर, दुमका आदि में देखने को मिल सकता है.
बारिश के बाद फिर से ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 फरवरी के बीच गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश के आसार
रांची, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदग्गा, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर और रामगढ़ में गर्जना के साथ बारिश होने के आसार हैं। बारिश के बाद तापमान फिर से नीचे गिर सकता है।