पलामू । आजसू पार्टी (AJSU PARTY) के केन्द्रीय सचिव सतीश कुमार के नेतृत्व में पलामू प्रमंडल के आई जी राज कुमार लकड़ा से मिलकर बालू के कालाबाजारी रोकने की मांग कर ज्ञापन सौंपा। जिला के अन्दर चल रहे बालू के अवैध उत्खनन व प्रशासनिक साठगांठ पर बिस्तार से चर्चा की गई। लाईन हाजिर एएसआई (ASI) अभिमन्यु सिंह कि नियुक्ति सदर थाना मेदनीनगर में जब से हुई तब से धडल्ले से बालू के अवैध व्यपार मे तेजी आ गई।

आजसू पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आरक्षी अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उसी रात सैकड़ों गाड़ी बालू नदी से ढुलाई कर डम्पींग यार्ड में लाया गया। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिसिया कारवाई पर सवाल उठाते हुए कहा की ये बिना पुलिस के मिली भगत से संभव नहीं है। आजसू पार्टी ने मांग की है कि अबिलंम्ब ए एस आई अभिमन्यु सिंह को मेदनीनगर नगर से हटा कर अन्यत्र जिला के किसी प्रखंडों में भेज दिया जाय। पुरे पुलिस महकमा का छवि धुमिल हो रही है।

झारखंड सरकार के समीक्षात्मक बैठक में लिया गया निर्णय को ठेंगा दिखलाया जा रहा है। अगर बालू माफियाओं के बराहील एएसआई अभिमन्यु सिंह का हस्तांतरण नही होने की स्थिति में गरीब जनता के आवास निर्माण के लिए सुलभ व सरकारी दर पर बालू उपलब्ध होना संभव नहीं। मजबूरन आजसू पार्टी नये साल में आन्दोलन को बाध्य होगी। प्रतिनिधिमंडल मे बिजय मेहता, बिकेश शुक्ला, ईन्तयाज अहमद नजमी, संतन मेहता व अशोक बिश्वकर्मा शामिल थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...