…तो ऐश्वर्या राय देगी धनबाद में पीजी की परीक्षा : लापरवाही की इंतहा जारी है… फिर छात्रा के एडमिट कार्ड पर छात्रा की जगह एक्ट्रेस की मिली तस्वीर

धनबाद। लाख कोशिशों के बावजूद छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ जारी है। एक बार फिर छात्र-छात्राओं के एडमिड कार्ड पर हीरो-हिरोईनों की तस्वीर चस्पा होकर जारी हो रही है। ताजा मामला बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का है। दरअसल 11 अक्टूबर से BBMKU की पीजी सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो रही है। यूनिवर्सिटी ने एडमिट कार्ड जारी किया है।

एक छात्रा ने जब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उसमें छात्रा की जगह एश्वर्या राय की तस्वीर चस्पा दिखी। हस्ताक्षर में छात्रा अलग ही है। बीबीएमकेयू की गलती की वजह से छात्रा डरी हुई है। छात्रा ने बताया कि फॉर्म भरने के समय सब सही से भरा हुआ था, जिसका प्रिंट आउट में निकाले गए फॉर्म भी सब सही था।

छात्रा तब और हैरान हो गई, जब वह अपने भरे हुए फॉर्म को ऑनलाइन जांच की तो पाया कि उसमें भी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की ही तस्वीर लगी हुई हैं। छात्रा डरी हुई हैं कि उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी या नही। छात्रों का कहना है कि पीजी के सेमेस्टर-1 की परीक्षा का एडमिट की हार्ड कॉपी भी आज तक नहीं मिली।

Related Articles