मुंबई। एयरटेल ने 24 जनवरी को जानकारी दी कि उसने 99 रुपये वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान को 7 सर्किलों से हटा दिया है. इससे पहले कंपनी ने ओडिशा और हरियाणा से इस प्लान को हटाया था. कंपनी के इस कदम से अब एयरटेल के इन सर्किलों में एंट्री-लेवल प्लान की कीमत 155 रुपये हो गई है. एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 99 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है. इसमें कॉल्स के लिए ग्राहकों को 2.5 रुपये प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाता है. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही इसमें 200MB डेटा भी ग्राहकों को मिलता है.

कंपनी यह योजना धीरे-धीरे पूरे भारत में लागू करेगी। कंपनी 28 दिन के लिए 155 रुपये से कम रिचार्ज वाले सभी कॉलिंग और एसएमएस वाले टैरिफ को खत्म करने की योजना बना रही है। इसका मतलब है कि मासिक शुल्क दर में सिर्फ एसएमएस वाली सेवा लेने के लिए भी किसी उपभोक्ता को 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। एयरटेल ने कई शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं।

Airtel के प्रवक्ता ने कहा, हमारा कोशिश यूजर्स को बेहतर सेवा देना है. इस उद्देश्य से हमने सीमित दर वाले रिचार्ज को बंद कर असीमित कॉलिंग, 1GB इंटरनेट डेटा और 300 SMS के साथ 155 रुपये के शुरुआती रिचार्ज को पेश किया है. यूजर्स अब इस चार्ज के साथ अपने प्रियजनों से अनलिमिटेड टॉक कर सकते हैं. अन्य जिन सर्किल मंं 99 रुपये की चार्ज रेट को 155 रुपये वाली चार्ज रेट्स से बदला गया है, उनमें- जम्मू- कश्मीर, राजस्थान, पूर्वोत्तर क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश हैं. मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कंपनी यह योजना धीरे-धीरे पूरे भारत में लागू करेगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...