एयर इंडिया अपने बेड़े में अत्याधुनिक तकनीक वाले 30 नए विमान को करेगी शामिल…

नई दिल्ली फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि एयर इंडिया के बेड़े में अत्याधुनिक तकनीक वाले नए विमान शामिल होने वाले हैं। सोमवार को एयर इंडिया ने कहा कि दिसंबर 2022 में कुल 30 नए विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगा। जिसमें चौड़ी बॉडी वाले 5 बोइंग विमान भी शामिल है। टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बढ़ाना चाहती है। जिसके तहत ये विस्तार किया जा रहा है। एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में चौड़ी बॉडी वाले 5 बोइंग विमान और पतली बॉडी वाले 25 एयरबस विमानों (Airbus plane) को शामिल करने के लिए पट्टों और आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

एयर इंडिया की क्या है योजना

एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि इस नए विमानों से एयरलाइन के बेड़े में 25% से अधिक की वृद्धि होगी। यह विमान 2022 के अंत से परिचालन शुरू करेंगे। हाल के महीनों में परिचालन में वापस आने वाली सकरी बॉडी वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी वाले 6 विमानों को छोड़ दें तो यह नए विमान का एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहले बड़े विस्तार का प्रतीक है। मालूम हो की टाटा समूह ने इस साल एयरइंडिया का अधिग्रहण किया था। पट्टे पर लिए जा रहे हैं विमानों 21 एअरबस ए 320 नियो, 4 एअरबस ए 321 नियो, 5 बोइंग बी 777 – 200 एलआर शामिल है।

1st Febuary Rule Changes : आज से LPG, ट्रैफिक नियमों सहित होंगे कई बड़े बदलाव, जो आपके बजट पर करेगा सीधा असर

Related Articles

close