झारखंड : रांची से अब भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम और अन्य शहरों के लिए सीधी उड़ानें, एयर इंडिया ने की घोषणा

Now direct flights from Ranchi to Bhubaneswar, Visakhapatnam and other cities, Air India announced

राजधानी रांची से भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, इंदौर, गुवाहाटी त्रिवेंद्रम के लिए सफर करना अब आसान होने वाला है. क्योंकि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्रियों की सुविधा व कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 1 सितंबर से सीधे उड़ान भरने वाली है. दरअसल,  इसकी घोषणा इंडिया एक्सप्रेस ने की है.

इन रूटों से होकर गुजरेगी विमान

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि रांची से उड़ान भरने वाले विमान विभिन्न बड़े शहरों से होते हुए संबंधित गंतव्यों तक पहुंचेंगे. भुवनेश्वर के लिए विमान मुंबई होकर, इंदौर के लिए विमान दिल्ली होकर, गुवा इन रूट्स पर विमानों के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है, ताकि यात्रियों को और बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  दूसरी तरफ  एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से रांची से गोवा की विमान सेवा भी अंतिम चरण में है. पिछले 15 दिनों से इसका ट्रायल चल रहा है, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के वजह से यह सेवा एक सितंबर से शुरू नहीं की जा सकेगी.

रांची से गोवा के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा!

गौरतलब है  कि सितंबर महीने के अंदर ही रांची से गोवा की विमान सेवा शुरू होने की संभावना है. यह विमान मुंबई होकर गोवा जाएगी. यह नई कनेक्टिविटी यात्रियों को बेहतर यात्रा विकल्प देगी. साथ ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को देश के विभिन्न हिस्सों से और अधिक जोड़ते हुए इसकी पहुंच को व्यापक बनाने की कोशिश है.

Related Articles