एयर होस्टेस से छेड़छाड़ : फ्लाइट में इंजीनियर ने एयरहोस्टेस से किया छेड़छाड़ और फिर ?

इंडिगो फ्लाइट : प्लेन में यात्रा के दौरान 30 हजार फीट की ऊंचाई पर एक पैसेंजर द्वारा एयर होस्टेस से बदसलूकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंडिगा की फ्लाइट में यह हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. आरोप है कि हैदराबाद से पटना जा रही फ्लाइट में यात्री ने एक एयर होस्टेस से बदतमीजी की. पटना में फ्लाइट के लैंड होते हुए आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. स्थानीय पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह क.. घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसे लेकर सख्त गाइडलाइन भी डीजीसीए की तरफ से बनाई गई हैं. बताया जा रहा है कि मौजूदा मामले में फ्लाइट में युवक की हरकत के बाद खूब हंगामा हुआ।
अहमदाबाद से पटना आ रही फ्लाइट में छेड़खानी
बताया जा रहा है कि अहमादाबद से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6G 126 पटना आ रही थी. इस विमान में आरोपी शख्स ने पहले तो एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी की और फिर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. इस दौरान विमान में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने उस शख्स को रोका.
पटना पुलिस ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार
इंडिगो की फ्लाइट जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर लैंड की, इस पूरे मामले की जानकारी सीआईएसएफ को दी गई. जिसके बाद एयरपोर्ट थाने को इस बात की जानकारी दी गई और पुलिस ने आ कार युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के साथ ही उसके गांव के एक और यात्री को पुलिस अपने साथ ले गई जो आरोपी के साथ सफर कर रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनोद पीटर ने इस मामले में कहा कि छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया शख्स पेसे से मेकैनिकल इंजीनियर है. यह मानसिक रूप से बीमार है और इसका पटना के ही एक डॉक्टर के पास इलाज चल रहा है.