Ahmedabad Plane Crash: ‘एक-एक कर सब बेहोश होते गए…’, अकेले बचे यात्री विश्वास कुमार ने पीएम मोदी को सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती

अहमदाबाद। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचकर Air India विमान हादसे में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विमान में सवार इकलौते जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी खास बातचीत की। हादसे में 265 लोगों की मौत हो चुकी है।Ahmedabad Plane Crash:
“मुझे लगा अब मेरी भी मौत पक्की है” – विश्वास कुमार
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान विश्वास कुमार ने अपनी आंखों देखी आपबीती साझा की। उन्होंने कहा:
“सब मेरी नजरों के सामने हुआ। एक-एक कर सब बेहोश होते गए… धुआं और आग चारों तरफ फैल चुकी थी। मुझे खुद विश्वास नहीं हो रहा कि मैं कैसे बच गया। थोड़ी देर के लिए तो मुझे लगा कि मेरी भी मौत तय है। लेकिन जब मेरी आंख खुली, तो पाया कि मैं तो ज़िंदा हूं।”
विश्वास ने बताया कि हादसे के बाद कुछ समय के लिए वह भी बेहोश हो गए थे, लेकिन अस्पताल में आंख खुलने के बाद उन्हें होश आया कि वे अब भी जीवित हैं।
पीएम मोदी ने दिए हरसंभव मदद के निर्देश
पीएम मोदी ने घायल यात्रियों का हालचाल लिया और अस्पताल प्रशासन से उचित इलाज की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों और उनके परिजनों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाए।
वहीं, पीएम मोदी ने विश्वास कुमार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे बहुत साहसी हैं और जल्द स्वस्थ होकर फिर से सामान्य जीवन में लौटेंगे।Ahmedabad Plane Crash:
विमान हादसे में अब तक की स्थिति:
फ्लाइट AI171, अहमदाबाद से लंदन जा रही थी
टेकऑफ के चंद मिनट बाद ही विमान में भीषण आग लग गई
265 लोगों की मौत, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे
एकमात्र जीवित बचे – विश्वास कुमार रमेश
विश्वास कुमार की ज़ुबानी इस हादसे की भयावहता को महसूस किया जा सकता है। पीएम मोदी की यह मानवीय पहल पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना का प्रतीक है। अब पूरा देश इस दर्दनाक हादसे की जांच और जवाबदेही की प्रतीक्षा कर रहा है।Ahmedabad Plane Crash: