agale janam mohe jahaangeer aalam jaise naukar hee dijo"... 15 hajaar maasik pagaar vaale karodapati naukar kee aukaat aur kharche dekh chakaraaya sar

Ranchi। ईडी के राडार पर आए करोड़पति नौकर की कहानी गजब जिसने भी सुनी दांतों तले अंगुली दबा ली। चर्चा आम हो गई की जिसकी पगार चंद हजार है, मगर वह करोड़ों खर्च करने की क्षमता कैसे रखने लगा। ऐसे करोड़पति नौकर की औकात देख कर सभी के मन में ऐसे नौकर बनने की हसरत रखना स्वाभाविक है।

संजीव लाल, जहांगीर आलम के आय-व्यय का हिसाब लगा रही ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर तथा उनके आश्रितों के सभी बैंक खातों की जानकारी मांगी है. इन खातों के जरिए बैंक खातों में आए पैसों के स्रोत की भी जानकारी जुटाई जा रही है. फ्लैट की खरीद में कितने पैसे का भुगतान किया गया, भुगतान के तरीके क्या थे, इसकी भी जांच की जा रही है.

आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया…करोड़पति नौकर के खर्चे देख चकराया सर

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल का करोड़पति नौकर के खर्चे देख ईडी अफसर का भी सर चकरा गए। छापेमारी में निकले पैसे जिसके भी हो ये तो जांच का विशेष है। पर काली कमाई से जहांगीर आलम ने करोड़ों खर्च किए हैं. ईडी की जांच में पता चला है कि उसके बैंक अकाउंट में भी लाखों रुपये जमा हैं. ईडी की जांच में पता चला है कि जहांगीर को काम के बदले में महज कुछ हजार रुपये वेतन मिलता था, लेकिन उसने फ्लैट और गाड़ियों की खरीद में करोड़ों खर्च किए हैं.

जहांगीर के नाम पर हाल के दिनों में सर सैयद रेजीडेंसी फ्लैट खरीदा गया था. पहले पता चला था कि यह खरीद फसी अहमद नामक बिल्डर से की गई थी, हालांकि बाद में ईडी ने अपनी जांच में पाया कि संजीव लाल ने यह फ्लैट किसी दूसरे बिल्डर से खरीदा था. फ्लैट जहांगीर के नाम पर खरीदा गया था, इस फ्लैट को खरीदने का मकसद यहां कालेधन को गुप्त तरीके से रखना था.

ईडी ने रडार पर चल रहे ठेकेदार राजीव कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, इंजीनियर विकास कुमार, कुलदीप मिंज, अर्जुन मुंडा, राजकुमार उरांव के बैंक खातों की जानकारी मांगी है, साथ ही आश्रितों के आय-व्यय का पूरा ब्योरा, चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी मांगी है.ईडी की रांची जोनल एजेंसी ने छापेमारी के दौरान बरामद 35.23 करोड़ और अलग-अलग ठिकानों से बरामद 2.14 करोड़ की पूरी जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी है. 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...