VEDIO: बादल फटने के बाद तबाही के मंजर ने दहलाया उत्तराखंड…लापता लोग, बहते घर, और उफनती नदियां…तस्वीरें और वीडियो देख हर किसी का दिल दहल गया….
तस्वीरें और वीडियो देख हर किसी का दिल दहल गया, SDRF और प्रशासन रेस्क्यू में जुटा, स्कूल बंद, नदी किनारे रह रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी...

VEDIO:क्या हुआ है चमोली में?
उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में 29 अगस्त की सुबह बादल फटने की घटना हुई, जिससे चारों ओर तबाही का मंजर बन गया। घटना के बाद से दो लोग लापता हैं और कई पशु मलबे में दब गए हैं।
विनाशकारी बारिश के कारण सड़कों पर मलबा और नदियों में उफान है। DDRF और स्थानीय प्रशासन युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
तस्वीरें और वीडियो सामने आए
घटना के बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उन्होंने आम लोगों को ही नहीं, प्रशासन को भी हिलाकर रख दिया है। मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो चुका है, जिससे एक दर्जन से ज्यादा गांव मुख्य सड़क संपर्क से कट गए हैं।
बचाव कार्य तेज़
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि SDRF, DDRF और स्थानीय ग्रामीण राहत कार्यों में लगे हैं। मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि रास्ते जल्द से जल्द खोले जाएं।
नदी किनारे वालों के लिए चेतावनी
VEDIO:चमोली पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिनके घर नदी किनारे हैं, वो तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। क्योंकि अलकनंदा नदी समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है।
#WATCH | Garhwal, Uttarakhand | The water level of the Alaknanda River in Srinagar reaches near the danger mark. The Alaknanda River is in spate due to continuous rain. pic.twitter.com/KGyWQOnFv8
— ANI (@ANI) August 29, 2025
VEDIO:स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
तेज बारिश, बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित और पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने 29 अगस्त को अवकाश घोषित किया।