SP साहब हीरे-जेवहरात के शौकीन: IPS के ठिकाने पर छापे के बाद सकते में पुलिस …. इधर 15 का पुलिसकर्मियों का ट्रांफसर

पूर्णिया। IPS दया शंकर के ठिकानों पर छापेमारी ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। छापे के दूसरे दिन बुधवार को एसपी कार्यालय सहित एसपी बंगले में सन्नाटा पसरा रहा। एसपी दयाशंकर दिन भर अपने आवास में रहे, एसपी कार्यालय भी सुनसान था। दोपहर करीब 1:00 बजे सदर एसडीपीओ एस के सरोज अपने कार्यालय पहुंचे। एसपी की अनुपस्थिति में स्थानीय स्तर के एक दर्जन के करीब एसडीपीओ से अपनी समस्या सुना कर चले गए। वहीं पुलिस कार्यालय का अपराध शाखा, सामान्य शाखा, हिंदी शाखा, आदि में मौजूद कर्मी सुबह 10:00 बजे काम पर पहुंच चुके थे।
सूत्र बताते हैं कि पटना और पूर्णिया स्थित सरकारी आवास से 68 लाख रूपए मूल्य से अधिक का जेवरात बरामद किया गया है। एसपी के पूर्णिया स्थित सरकारी आवास से 28 लाख के जेवरात एवं पटना के निजी आवास से 40 लाख रूपए मूल्य का जेवरात बरामद किया गया है। इसके अलावा एसपी के पूर्णिया आवास से 2. 96 लाख नकदी एवं पटना स्थित आवास से 1. 52 लाख बरामद किया गया है। एसपी के पास से छापामारी में दो लग्जरी वाहन के होने की भी जानकारी मिली है।
10 पुलिसकर्मी समेत 15 का तबादला
पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं आवास के 10 कर्मियों समेत कुल 15 का तबादला किया गया है। समझा जाता है कि मंगलवार को निगरानी टीम द्वारा की गयी छापेमारी के मद्देनजर यह कदम उठाये गये हैं। जिला बल के इन सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त किया गया है। इनमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अपराध शाखा के सहायक अवर निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह, अपराध शाखा के सिपाही नीरज कुमार, गोपनीय शाखा के सिपाही अमित कुमार झा एवं तकनीकी शाखा के सिपाही रोहित कुमार का पुलिस लाइन तबादला किया गया है।



















