झारखंड बड़ी घटना : परीक्षा के बाद पिकनिक मनाने निकले दो दोस्तों की गयी जान, 10 दोस्तों की टीम आयी थी बाइक से घूमने

Jharkhand big incident: Two friends who went out for a picnic after the exam lost their lives, a team of 10 friends had come for a bike trip

Jharkhand News: एक हादसे में दो छात्रों की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों दोस्त खूंटी जिले में स्थित प्रसिद्ध रीमिक्स फॉल घूमन गये थे। इसी दौरान रांची जिले के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र अपने दस दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आए थे और नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए।

स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए गए।पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान रांची जिले के खेलगांव, महुआ टोली निवासी महेंद्र तिर्की के 15 वर्षीय पुत्र रोलेन तिर्की और सुशील सांगा के 15 वर्षीय पुत्र जेम्स सांगा के रूप में हुई है।

दोनों छात्र हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद दोस्तों के साथ घूमने निकले थे। लेकिन यह खुशी का पल उनके लिए जीवन का अंतिम दिन साबित हुआ।जानकारी के मुताबिक रांची जिले के आदर्श नगर, कोकर और गाड़ीगांव से लगभग 10 किशोर बाइक से रीमिक्स फॉल पहुंचे थे।

सभी दोस्त झरने में नहा रहे थे, इसी दौरान रोलेन तिर्की और जेम्स सांगा अचानक गहरे पानी में चले गए। दोनों को डूबता देख उनके अन्य दोस्तों ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक वे पानी में पूरी तरह समा चुके थे।

घटना की सूचना मिलने पर मारंगहादा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों के शव को पानी से बाहर निकाला। शवों को देखकर मृतकों के परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

परिवार के सदस्यों के अनुसार, परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी दोस्त घूमने और मस्ती करने रीमिक्स फॉल आए थे, लेकिन यह सफर उनके लिए घातक साबित हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह पहली बार नहीं है जब रीमिक्स फॉल में ऐसी घटना हुई हो। 28 मार्च को भी रांची के कोकर स्थित अयोध्यापुरी निवासी शुभम कुमार सिंह और राज कुमार सिंह की नहाने के दौरान मौत हो गई थी। दोनों सगे भाई थे और अपने दोस्तों के साथ यहां आए थे।

Related Articles