जमशेदपुर । जिले में आज 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों ने मुलाकात की। चालक संघ और पारा मेडिकल संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस जान बचाने वाली सेवा पर हेमंत सरकार का कोई ध्यान नहीं है गाड़ी की स्थिति मेंटेनेंस नहीं होने के कारण कंडम होती जा रही है। पिछले 6 महीने से इन्हें तनख्वाह भी भी नहीं मिल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया की स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार से बात कर तत्काल निर्णय लेने का आग्रह किया। जिसपर स्वास्थ्य सचिव ने तीन करोड़ की राशि शीघ्र जारी करने की बात कही। वार्ता के आधे घंटे के भीतर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी चालकों और पारा मेडिकल स्टाफ को एक माह के वेतन भुगतान का मैसेज उनके मोबाइल पर आ गया।

श्री दास ने ट्वीट कर जानकारी दी।मानदेय मिलते हीं कर्मियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने बताए जनता की ही रही परेशानी के समाधान के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा। मालूम हो की पिछले कई दिनों से ये कर्मी आंदोलनरत थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...