डुमरी उप चुनाव में हार के बाद NDA प्रत्याशी यशोदा देवी को आया VIDEO कॉल, शख्स ने दिखाया प्राइवेट पार्ट, मामला दर्ज

गिरिडीह । एक तरफ हार का गम अभी खत्म भी नहीं हुआ दूसरी तरफ हनी ट्रैप का अटैक। ये कहानी है आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी का। घटना के संबंध में बताया गया की शनिवार की सुबह उनको व्हाट्सएप पर कॉल आ रहा था. एक नेता के नाते उन्होंने कॉल रिसीव भी की. लेकिन दूसरी तरफ से जो हरकत हुई उसको बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने तुरंत ही फोन को कट कर दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को की. पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।

साइबर थाना में दिया आवेदन

आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने निमियाघाट थाना में आवेदन दिया. जिसे साइबर थाना भेज दिया गया है. आवेदन में लिखा है कि 9 सितंबर की सुबह लगभग 6:50 बजे मोबाइल नंबर 8983631103 से मेरे मोबाइल पर फोन आया, पर मैं फोन को रिसीव नहीं कर पायी. पुनः 10:49 बजे उसी नंबर से वीडियो कॉल आया. इस बार कॉल रिसीव किया गया तो घिनौनी हरकत की गई. यशोदा ने 8983631103 नंबर के धारक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. कॉल रिसीव करते ही शख्स ने प्राइवेट पार्ट दिखाना शुरू कर दिया।

एसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा

इस मामले में साइबर डीएसपी संदीप सुमन से बात की गई. उन्होंने कहा कि यशोदा देवी ने आवेदन दिया है. इस आवेदन में जिन बातों का जिक्र है, वह काफी गंभीर है. इसकी प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

मालूम हो की यशोदा देवी आजसू पार्टी की नेत्री है और इस बार डुमरी विधानसभा सीट पर एनडीए की उम्मीदवार भी थी. इस चुनाव में वह इंडिया गठबंधन उम्मीदवार बेबी देवी से पराजित हुई हैं.इसके पहले रांची विधायक सीपी सिंह भी हनी ट्रैप का शिकार होने से बच गए थे। परंतु ये पहला मौका है जब किसी महिला के साथ ऐसी घटना हुई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story