झारखंड : रांची में बाघ का कहर…बैल की मौत के बाद गांव में दहशत…वन विभाग अलर्ट पर
Tiger's havoc in Ranchi...panic in the village after the death of the bull, forest department on alert

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के हुआंगहातू पंचायत स्थित रायसा टोला में रविवार रात एक बैल की मौत के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का मानना है कि बैल पर बाघ ने हमला किया, जिससे उसकी जान चली गई। घटना रायसा टोला निवासी रोड़े मुंडा के साथ जुड़ी है। उनका बैल रविवार रात घर से कुछ दूरी पर बंधा हुआ था। सोमवार सुबह सोमरा मुंडा के घर के पास बैल का शव मिला, जिसके बाद यह खबर तेजी से पूरे पंचायत में फैल गई।
सूचना मिलने के बाद सुबह 8:30 बजे पुलिस और 10 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों ने पशु चिकित्सक की मदद से शव का परीक्षण कराया और पंचनामा की कार्रवाई की। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 11 से साढ़े 11 बजे के बीच मवेशी अचानक भागने लगे और गांव के कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे। इस दौरान बाघ की दहाड़ जैसी आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे लोग घरों में ही दुबक गए। कुछ देर बाद माना जा रहा है कि बाघ वापस जंगल की ओर चला गया।
मौके पर पहुंचे प्रभारी वनपाल नितेश केशरी ने बताया कि बैल के गले और अन्य हिस्सों पर गहरे घाव और पंजों के निशान हैं। गले की हड्डी भी टूटी हुई मिली है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हमला किसी बड़े शिकारी जानवर संभवत: बाघ द्वारा किया गया है। हालांकि, टीम को आसपास के जंगल, खेत और नदी क्षेत्र में किसी पंजे का स्पष्ट निशान नहीं मिला है।