झारखंड: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बोकारो में एक युवक गिरफ्तार, 28 टूरिस्टों की मौत के बाद लिखा “थैंक यू लश्कर ए तैय्यबा, अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज”

Jharkhand: After the Pahalgam terror attack, a youth arrested in Bokaro, wrote "Thank you Lashkar-e-Taiba, Allah bless you always" after the death of 28 tourists

Jharkhand Breaking News : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गम में डूबा है। आतंकवादियों से बदला लेने और एयर स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की मांग उठ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ झारखंड में एक युवक ने इस कार्रवाई के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठन को धन्यवाद किया है।

 


सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिस तरह की बातें लिखी है, उसने पूरे झारखंड में हड़कंप मचा दिया है। इधर, इस मामले को लेकर राजनीतिक तौर पर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। जिस युवक ने ये विवादित पोस्ट किया है, वो बोकारो के बालीडीह का रहने वाला बताया जा रहा है।

 

युवक का नाम नौशाद बताया जा रहा है। नौशाद ने सोशल मीडिया पर इस जघन्य हमले के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठन का धन्यवाद कर रहा था। सोशल मीडिया पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ, सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हुए। जिसके बाद आनन-फानन में बोकारो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि सोचिए, हमारे ही बीच ऐसे लोग पल-बढ़ रहे हैं जो देश की पीड़ा पर जश्न मनाते हैं। बोकारो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस देशद्रोही तत्व को गिरफ्तार किया है — इसके लिए पुलिस प्रशंसा की पात्र है।

 

लेकिन यह सवाल भी ज़रूरी है कि आख़िर ऐसी सोच को संरक्षण कहां से मिल रहा है? झारखंड सरकार के संरक्षण में ऐसे तत्वों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है, और यही कारण है कि देशविरोधी मानसिकता खुलेआम ज़हर उगलने की हिम्मत कर रही है। देशभक्ति का सम्मान और देशद्रोह पर कठोर कार्रवाई — यही समय की मांग है।

Related Articles