झारखंड हाईकोर्ट के रुख के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, सरकार ने कोर्ट में दी जानकारी…

रांची। हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद अब झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी, एमडी और अन्य खाली पदों पर नियमित नियुक्तियों की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है। सरकार ने खुद हो हाईकोर्ट ने जानकारी दी है कि भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की पीठ ने सरकार की इस सूचना को रिकॉर्ड में लेते हुए नियुक्तियों के बाद अदालत को जानकारी देने का आदेश दिया। आपको बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में ऊर्जा विभाग के निगमों में एमडी सहित अन्य रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।इस मामले की अगली सुनवाई जून में होगी. इस संदर्भ में राजेश कुमार सिंह ने जनहित याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि बिजली बोर्ड के उच्च प्रबंधन पदों पर सेवानिवृत्त अधिकारियों या आईएएस की नियुक्ति की जा रही है।
इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के अनुसार, इन पदों पर योग्य और विशेषज्ञ व्यक्तियों की नियुक्ति होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में राजनीतिक नियुक्तियों के कारण बिजली व्यवस्था में गिरावट आई है।