इंस्पेक्टर बताकर कर दौलतवाली लड़की से शादी, चार माह बाद खुला राज, तो दुल्हन ने पीट लिया सर, दर्ज करायी FIR
He married a rich girl by claiming to be an inspector. The secret was revealed after four months. The bride beat him on the head and lodged an FIR.

Fake insepector : पुलिस इंस्पेक्टर बनकर शादी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी युवक शहजाद अहमद ने सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में वीडियो और फोटो डालकर खुद को इंस्पेक्टर बताया। उसने इसी झांसे में एक युवती से निकाह कर लिया। शादी के चार महीने बाद पत्नी को सच्चाई का पता चला, जिसके बाद महिला ने पति और सास के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। बरेली की रहने वाली इकरा नाम की युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सितंबर 2024 में उसकी मुलाकात शहजाद अहमद से हुई थी। शहजाद उस वक्त पुलिस की वर्दी में था और उसके कंधे पर तीन स्टार लगे थे, जिससे वह खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताता था। इसी वर्दी और रौब के प्रभाव में आकर दोनों की बातचीत शुरू हुई और जल्द ही रिश्ता निकाह तक पहुंच गया।
इकरा ने बताया कि शहजाद ने उसके पिताजी से मुलाकात कर खुद को GST विभाग का इंस्पेक्टर बताया। उसने कहा कि वह कभी-कभी छापेमारी करता है, इसलिए नियमित ड्यूटी पर नहीं जाता। इसके बाद दोनों का निकाह 18 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ और इकरा अपने ससुराल चली गई।
शादी के बाद शुरू में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद इकरा को अपने पति की गतिविधियों पर शक होने लगा। वह ड्यूटी पर नहीं जाता था और सारा समय मोबाइल और इंस्टाग्राम पर बिता देता था। जब इकरा ने पूछा तो शहजाद ने जवाब दिया कि वह “स्पेशल ड्यूटी” करता है, इसलिए उसे घर पर रहना पड़ता है।
इकरा ने बताया कि शहजाद का इंस्टाग्राम अकाउंट “शहजाद अहमद इंस्पेक्टर” नाम से है, जिसमें वह पुलिस वर्दी में वीडियो और तस्वीरें अपलोड करता है। इनमें से कुछ वीडियो में उसने लिखा, “Dear Aspirants, किस-किस को वर्दी चाहिए?” साथ ही उसने जिम में वर्दी पहनकर फिजिकल वर्कआउट करते हुए भी वीडियो बनाए हैं।
शक गहराने पर इकरा ने यह बात अपने भाई को बताई। उसके भाई ने बरेली के विभिन्न थानों और GST विभाग में जाकर जानकारी जुटाई, लेकिन कहीं भी शहजाद के इंस्पेक्टर होने की पुष्टि नहीं हुई। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उस नाम का कोई अधिकारी उनके विभाग में तैनात नहीं है।
जब इकरा ने सच्चाई शहजाद को बताई, तो उसने न केवल मारपीट की बल्कि घर से निकाल भी दिया। अब इकरा ने पति शहजाद अहमद और उसकी मां शहनाज के खिलाफ बारादरी थाने में धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।