मर्डर या पागलपन? हत्या के बाद शव के साथ बिताए दो दिन….वजह जानकर रह जाएंगे सन्न……
प्रेमिका की हत्या कर 2 दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा! बॉस के साथ अफेयर का था शक

मर्डर या पागलपन? हत्या के बाद शव के साथ बिताए दो दिन….वजह जानकर रह जाएंगे सन्न……
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। 29 साल की युवती रितिका सेन की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर सचिन राजपूत ने कर दी — और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद सचिन दो दिनों तक उसी कमरे में शव के पास सोता रहा, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
घटना 27 जून की रात भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र की है। जहां गायत्री नगर, कररिया फार्म में रह रहे लिव-इन कपल के बीच उस रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े की वजह थी — रितिका पर अपने बॉस के साथ अफेयर का शक। शक इतना गहरा था कि सचिन ने गुस्से और शराब के नशे में रितिका का गला घोंट दिया।
शराब पीता रहा, लाश के पास सोता रहा
हत्या के बाद सचिन ने रितिका के शव को कंबल और चादर में लपेटकर बेड पर रख दिया और फिर दो दिन तक उसी कमरे में शराब पीता रहा और लाश के पास ही सोता रहा।
पुलिस के मुताबिक सचिन पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।
दोस्त से कबूली कत्ल की बात, लेकिन…
रविवार को सचिन ने नशे में अपने दोस्त अनुज को हत्या की बात बताई, लेकिन दोस्त ने इसे मजाक समझा। सोमवार सुबह जब वही बात दोबारा कही, तो अनुज को शक हुआ और उसने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
शाम 5 बजे जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर का दरवाजा खोलते ही बेड पर कंबल में लिपटी रितिका की लाश मिली — और सचिन वहीं बैठा मिला।
साढ़े तीन साल से थे लिव-इन में
थाना प्रभारी शिल्पा कौरव के अनुसार, रितिका और सचिन पिछले 3.5 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे और करीब 9–10 महीने से इस इलाके में रह रहे थे।