“I LOVE YOU” सुनकर बीच सड़क पर ही चप्पलों से उतार दिया आशिकी का भूत, पिटाई खाते खाते भी बोलता रहा, तेरे बिन मर जाऊँगा

आगरा । सरेराह आशिकी का भूत उतारते एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है। मामला आगरा का है, जहां टपोरी टाइप आशिक की आई लव यू बोलने पर लड़कियों ने चप्पल से पिटाई कर दी। चप्पल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला पॉश कॉलोनी कमला नगर में एक नामचीन मिठाई की दुकान के सामने सड़क के बीचों-बीच घटी है।

कमला नगर थाना क्षेत्र की सड़क पर युवक की पिटाई को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ खड़ी हो गई। जानकारी के मुताबिक दो युवतियां कहीं जा रही थी, पीछे से आ रहे दो युवकों ने लड़कियों को आई लव यू बोल दिया। इधर लड़कियों ‘आई लव यू’ सुना और इधर चप्पल निकालकर लड़कियों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। गुस्से में आग बबूला लड़कियां मनचले को लगातार थप्पड़ और चप्पलों से मार रही थी. हर थप्पड़ और हर चप्पल पर लड़का बस एक ही बात कह रहा था “देख तेरे बगैर मैं मर जाऊंगा.”

सुनकर लड़की का गुस्सा और तेज भड़क गया और मनचले को उसने सड़क पर पटकते हुए कहा ‘अब तू मर…और बोलेगा आई लव यू.’ पिटाई लगने के बाद भी मनचला अपनी बात पर अड़ा रहा और कहता रहा ‘देख तेरे बगैर मैं मर जाऊंगा.’

IPS Alok Raz : झारखंड, बिहार और बंगाल में क्रिमिनल्स इस IPS के नाम से कांपते हैं, ससुर भी रह चुके हैं डीजीपी, अब दामाद भी बनेंगे डीजीपी, जानिये क्यों हैं सोशल मीडिया में चर्चिंत

Related Articles

close