कोरोना के बाद अब इस वायरस की हुई एंट्री…चीन में लगाया जा रहा है लॉकडाउन!

2019 में कोरोना वायरस चीन के रास्ते ही दुनिया भर में फैली और इस वायरस की चपेट में आने से लाखों जिंदगियां खत्म हो गई. अब नए साल की शुरुआत के साथ चीन में नए वायरस की एंट्री हो चुकी है. हालांकि चीन एक बार फिर इस मामले को स्पष्ट रुप से स्वीकार नहीं कर रहा है.

जानकारी के अनुसार चीन में अब एक नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस HMPV आतंक फैला रहा है. चीन के अस्पतालों में लंबी लाइनें लग गई हैं और लोगों के चेहरे पर मास्क लौट आया है. चीन के कई इलाको में अघोषित आपातकाल लग चुका है, एक बार फिर दुनिया में एक और महामारी का संकट मंडराने लगा है, जिसको लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों पर बारीकी से नजर रख रहा है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखेंगे, जानकारी को सत्यापित करेंगे और इसके अनुसार अपडेट करेंगे. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप की हाल की रिपोर्टों के बाद एनसीडीसी अलर्ट मोड में है.

Hyderabad News: 4 दिन पहले ही बेटे की मौत हो गई, नेत्रहीन माता-पिता को नहीं चला पता, पड़ोसियों को आई बदबू से हुआ खुलासा

Related Articles

close