रांची । झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ और झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के पारा मेडिकल कर्मी (ANM,जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, x-ray टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, ओपथाल्मीक असिस्टेंट, फिजियोथैरेपी) आदि अपने नियमितीकरण की मांग पर पिछले 16 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव के बाद से लगातार हड़ताल पर हैं । इसी क्रम में अनुबंध कर्मियों ने मानव सेवा के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए, आज आपने धरना स्थल जिला धनबाद एवम रांची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

रक्तदान करती आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मी

जिसमें की कुल 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। अब तक विभाग के द्वारा और ना ही सरकार के तरफ से किसी प्रकार की कोई सफल वार्ता हुई है। इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 24 जनवरी से अनुबंध कर्मी आमरण अनशन हड़ताल पर जा रहे हैं और राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो रही है । जिसका खामियाजा मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और जिला स्तरीय संस्थानों में देखा जा रहा है। टीकाकरण ,प्रसव, लैब ,फार्मेसी आदि कार्यों पर प्रभाव पड़ रहा है।

यह सरकार की विडंबना है कि अब तक सरकार सड़क पर आए कर्मियों की सुध लेने के बजाय अपनी उपलब्धि गिनाने में लगी हुई है। धरना के सातवें दिन भी अधिक से अधिक संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंचे। हमारी एक ही मांग है बस अनुबंध कर्मियों को 2014 नियमावली के आधार मानते हुए सीधा नियमितीकरण किया जाय।

गढ़वा के जिला पदाधिकारी ने बढ़ाया हौसला

धरना स्थल पर ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन के निर्देश पर गढ़वा से नेतृत्वकर्ता आशा रानी ने हौसला बढ़ाया। आंदोलन रत कर्मियों के संबोधित करते हुए कहा की आप सभी आंदोलन में डटे रहे।हमारा एसोसिएशन पूरी मुस्तैदी के साथ आपके साथ खड़ा है। अबकी बार आर पार कि लड़ाई लड़नी है।सरकार के झूठे जुमलेबाजी आपके आंदोलन को डिगा नहीं सकती।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...