“आखिर ऐसे क्यों लग रहे हैं इरफान अंसारी?” खुद स्वास्थ्य मंत्री ने तस्वीर पोस्ट कर बतायी ये वजह, पढ़िये

Irfan Ansari: बढ़ी हुई अधपकी दाढ़ी और चेहरे पर थकान..लंबे वक्त से लोग स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी बिल्कुल फीट एंड फाइन अंदाज में देखते आ रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इरफान अंसारी का लुक बदल गया है। हालांकि इरफान अंसारी ने बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

उन्होंने अपनी इस नयी फोटो के साथ कैप्शन लिखा है… एक अरसे से जाग रहा हूं मैं.. इसलिए ऐसा लग रहा हूं मैं..। दरअसल इरफान अंसारी इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वो लगातार विभागीय कामों के साथ-साथ दौरे भी कर रहे हैं।

आपकी जान बचाना मेरा फर्ज
इरफान अंसारी ने सड़क हादसे में घायल एक युवक की मदद की। दरअसल रूपायडीह के परेश हेम्ब्रम सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया था। हालत इतनी नाज़ुक कि पेट में खून जम गया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया, परिवार वाले आर्थिक रूप से सशक्त नहीं थे।

इसकी सूचना जब स्वास्थ्य मंत्री को मिली, तो वो खुद घायल के घर पहुंच गये। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में उन्होंने अपने सेवक जिसे अपना आशीर्वाद देकर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को संभालने का दायित्व दिया है, के पास अपनी पीड़ा लेकर आए थे। मैंने परेश हेम्ब्रम को देखते ही मेडिकल टीम और एम्बुलेंस बुलाया, खुद परेश को स्ट्रेचर पर उठाया और रांची इलाज के लिए भिजवाया। उसके इलाज की पूरी जिम्मेदारी अब मेरी है। मैं सिर्फ मंत्री नहीं, डॉक्टर भी हूं—आपकी जान बचाना मेरा फर्ज़ है।

Related Articles